पावटा। प्रागपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जोधपुरा निवासी ताराचंद पुत्र सुरेश सैनी ने अपनी बहन को ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित कर उसकी हत्या कर देने का मामला दर्ज करवाया है। सैनी ने बताया की बहन आशा देवी की शादी 30 जून 2017 को बहरोड़ क्षेत्र के ग्राम बर्डोद निवासी अनिल पुत्र जगदीश के साथ बड़ी धूमधाम से की गई। उन्होंने ने अपनी हसियत के मुताबिक शादी में करीबन 15 लाख रुपये खर्च भी किए लेकिन कुछ दिनों बाद आशा को ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा।
आरोप है की आशा के पति डॉक्टर अनिल का कहना था की मुझे लग्जरी गाड़ी चाहिये, जिसे कई बार समझाइस का प्रयास भी किया गया। पूर्व में भी पांच – छ महिने पहले ससुराल में आशा को मानसिक रुप से प्रताड़ित कर मारपीट की गई थी।
आशा के पीहर पक्ष वालों ने बताया की विगत 19 मई को ताराचंद के चाचा सीताराम के पास आशा के नंदोई महेन्द्र ने कॉल करके सूचना दी कि आपकी लड़की आशा ने फंदा लगाकर सुसाइड़ कर लिया है आप राजकीय अस्पताल बहरोड़ में आ जाए। मृतका के पीहर पक्ष ने मारपीट कर हत्या का आरोप लगाते हुए बहरोड़ सदर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। डीएसपी कृष्ण यादव मामले की जांच कर रहे है।