रतनगढ़। तहसील क्षेत्र की एक 17 वर्षीय नाबालिग ने अश्लील इशारे करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस थाने में दो नामजद के विरुद्ध मुकदमा कराया है। नाबालिग ने पुलिस थाने को रिपोर्ट दी कि, आरोपियों के विरुद्ध उसने पहले से थाने में मुकदमा करवा रखा है, इसलिए आरोपी उससे रंजिश रखते है। विगत 29 मार्च को उसके मम्मी पापा किसी काम से बीकानेर गए हुए थे व रात 9 बजे वो अपनी नानी के घर से अपने घर जा रही थी। इस दौरान रास्ते मे दोनो आरोपी उसकी तरफ अश्लील इशारे करने लगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
नाबालिग ने अश्लील इशारे करने का आरोप लगाते हुए कराया मामला दर्ज
ram