छात्र छात्राओं से भरी कार खंभे से टकराई सात छात्र घायल खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल के प्रतिनिधि भरत शर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर जाने घायलों के हाल

ram

सवाई माधोपुर। जिले की खंडार विधानसभा क्षेत्र के सारसोप गांव में आज एक बड़ा हादसा हुआ।जहा एचेर गांव से सारसोप गांव के अष्टभुजा एकेडमी इंग्लिश स्कूल में परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं से भरी एक कार अचानक संतुलित होकर खंभे से टकरा गई ओर पलट गई जिसमें कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार छात्रों को गहरी चोट आई है।घायल हुए छात्र छात्राओं के परिजनों ने बताया की आज सुबह एचेर गांव से करीबन बारह तेरह बच्चे परीक्षा देने सरसौप स्कूल के लिए जा रहे थे। ऐसे में रास्ते में अचानक अनियंत्रित होकर स्कूल से भरी कार खंभे से टकरा गई।जिसमे कई छात्र छात्राए घायल हो गए।जिनमे कई बच्चों को चोट आई हे। हादसे मैं घायल हुए सभी बच्चों को शिवाड़ उपचार के लिए ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सात छात्र-छात्राओं को गंभीर होने के कारण सवाई माधोपुर जिला अस्पताल लाया गया। जहा सभी घायलों का उपचार जारी हे।जिनमे किस्ता मीना उम्र 13 वर्ष,रोहित मीना उम्र 14 वर्ष,अंकित मीना उम्र 10 वर्ष,विमला उम्र 12 वर्ष,यशवंत उम्र 14 वर्ष और ड्राइवर बत्तीलाल मीणा गंभीर रूप से घायल है ।घायल छात्रों को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया।जहा सभी घायलो का जिला अस्पताल में उपचार जारी है जिनमे पांच छात्रों को गहरी चोट आने के कारण गंभीर बताया जा रहा है हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि मामले में गंभीरता दिखाई जा रही है घायल हुए सभी छात्रों को उपचार दिया जा रहा है और ऐसी कोई भी बात नहीं जिससे कि छात्रों के साथ अनहोनी हो घटना की सूचना के बाद खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल के प्रतिनिधि भरत शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और घटना के बारे में जिला अस्पताल प्रशासन को अवगत कराया और तुरंत उपचार करने के लिए निर्देशित किया एचेर से सारसोप के अष्टभुजा एकेडमी स्कूल में परीक्षा देने जा रहे थे सभी घायल छात्र फिलहाल सभी छात्रों का उपचार जारी है ।घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ धर्म सिंह मीणा भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल हुए बच्चो के हाल जाने।इस दौरान सीएमएचओ डॉ धर्म सिंह मीणा ने जिला अस्पताल के पीएमओ और डॉक्टर को उपचार के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *