दूल्हे के साथ बारातियों से भरी कार पलटी, 2 की मौत

ram

सवाई माधोपुर। खंडार विधानसभा क्षेत्र चौथ का बरवाड़ा के एंचेर गांव में एक घटना घटित हुई जिसके बाद शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। एचेर गांव से टोंक जिले की बंबोर के लिए रवाना हुई बारातियों से भरी कार सरसोप के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।

घटना के दौरान वहा आने जाने वाले लोगो की भीड़ जमा हो गई।वही घटना में एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं दूसरे युवक ने उपचार के दौरान सवाई माधोपुर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना में दूल्हा सहित कई लोग घायल हुए हैं। जिनका जयपुर एवं टोंक में उपचार चल रहा है। घटना के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया तथा शोक छा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक प्रजापत की शादी की बारात गांव से निकली थी। इस दौरान सारसोप के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान रामावतार प्रजापत पुत्र गोपाल प्रजापत उम्र 35 साल निवासी पालड़ी जिला टोंक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

इसके साथ एक अन्य युवक सीताराम प्रजापत ने सवाई माधोपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।साथ ही अन्य घायलों को शाम तक स्वास्थ्य केंद्र शिवाड़ ले जाया गया। जहां से दूल्हा अशोक प्रजापत की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे टोंक रेफर कर दिया गया है। इसके साथ ही सुरज्ञान प्रजापत उम्र 25 साल निवासी ऐचेर को उपचार के लिए जयपुर रैफर किया गया है। इसके साथ एक दो लोगों को और चोट आई है, लेकिन उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।

चौथ का बरवाड़ा थाना हेड कांस्टेबल मदन सिंह ने बताया की मंगलवार को शाम को एचेर गांव से बंबोर गांव के लिए जा रही बरात की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे गाड़ी चालक सीताराम प्रजापत की मौके पर ही मौत हो गई।और पीछे बैठे एक युवक रामोतार की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।जिसके शव को पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और आज सुबह पुलिस ने मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *