5 जुलाई एवं 7 जुलाई को विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर

ram

श्रीगंगानगर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडे के तहत जिले में 5 जुलाई एवं 7 जुलाई को उपखण्ड क्षेत्र की चयनित ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये जायेंगे। प्रातः 9.30 बजे से लेकर सायं 5.30 बजे तक शिविर संचालित होंगे। जिला कलक्टर डॉ. मंजू के अनुसार 5 जुलाई उपखण्ड श्रीगंगानगर की ग्राम पंचायत मिर्जेवाला, कोठा, पक्की, उपखण्ड पदमपुर की ग्राम पंचायत 1पीएस, रिडमलसर, संगराना, उपखण्ड रायसिंहनगर की ग्राम पंचायत बगीचा, भौमपुरा, 68 एनपी, उपखण्ड अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 7 एसजेएम, कमरानियां, 78 जीबी, उपखण्ड घडसाना की ग्राम पंचायत 12 एमएलडीए, 3केडी, उपखण्ड करणपुर की ग्राम पंचायत 46 एफ मोडा, 3 ओ, उपखण्ड सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत ऐटां, ठेठार, सरदारपुरा खर्था तथा उपखण्ड सादुलशहर की ग्राम पंचायत मन्नीवाली, बहरामपुरा बोदला में शिविर आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार 7 जुलाई को उपखण्ड श्रीगंगानगर की ग्राम पंचायत हिन्दुमलकोट, दुल्लापुरकेरी, शिवपुर, उपखण्ड पदमपुर की ग्राम पंचायत रतनपुरा, 69 एलएनपी, 71 आरबी, उपखण्ड रायसिंहनगर की ग्राम पंचायत 6जेकेएम, श्यामगढ, बाजुवाला, उपखण्ड अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत खोखरांवाली, सलेमपुरा, उपखण्ड घडसाना की ग्राम पंचायत 1 एसकेएमए, 10 केडी, उपखण्ड विजयनगर की ग्राम पंचायत 1 जीबीए, 2 जीबी, 7 जीबी, उपखण्ड करणपुर की ग्राम पंचायत धरिंगावाली, 52 जीजी, उपखण्ड सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत देईदासपुरा, मोकलसर तथा उपखण्ड सादुलशहर की ग्राम पंचायत चककेरां, तख्तहजारा बावरियान में शिविर आयोजित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *