घुमंतु समुदाय के दस्तावेज तैयार करने के लिए बुधवार को यहां लगेंगे शिविर

ram

बूंदी। घुमंतु समुदाय के आवश्यक दस्तावेज जैसे वोटर आईडी आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि बनवाने एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिले में विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु सहायता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीणा ने बताया कि 4 दिसम्बर को सुमेरगंजमण्डी, बलवन, सखावदा के लिए राजीव गांधी सेवा केन्द्र सुमेरगंजमण्डी, बडौदिया, ठीकरदा, तालाबगांव, मांगलीकलां के लिए राजीव गांधी सेवा केन्द्र बडौदिया में, झालीजी का बराना, बोरदा काछीयान के लिए ग्राम पंचायत बोरदा काछियान में, मरां, सादेड़ा, बांसी, दुगारी के लिए राजीव गांधी सेवा केन्द्र बांसी में, डोरा के लिए अटल सेवा केन्द्र, डोरा में तथा नमाना, लोईंचा, गरड़दा, भैरूपुरा बरड़, सीलोर, कालपुरिया के लिए ग्राम पंचायत नमाना में शिविर लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *