जारी रहेगी महंगाई से राहत दिलाने की मुहिम

ram
– जिला कलक्ट्रेट एवं पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित होगा कैंप
– जयपुर में अब तक 55 लाख 84 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड हुए जारी


जयपुर।
आमजन को महंगाई से राहत दिलाने की मुहिम लगातार जारी रहेगी। प्रत्येक परिवार तक राजस्थान सरकार की 10 बड़ी योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए स्थाई महंगाई राहत शिविर का आयोजन जिला कलक्ट्रेट परिसर एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर अनवरत जारी रहेगा। आयोजना विभाग ने इसे लेकर जिला कलक्टर को पत्र लिखा है।

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 24 अप्रैल से आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंपों में अब तब 15 लाख 36 हजार 44 परिवारों को 55 लाख 84 हजार 327 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 7 लाख 65 हजार 286, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख 70 हजार 643, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 लाख 70 हजार 643, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 88 हजार 659, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 9 लाख 43 हजार 735 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।

वहीं, महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 6 लाख 96 हजार 490, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2 लाख 80 हजार 880, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3 लाख 98 हजार 377, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 2 लाख 41 हजार 613, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 28 हजार लाभार्थियों ने पंजीकरण करवा लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *