बारां। राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में धन्वंतरि सप्ताह के अंतर्गत तीन दिवसीय शिविर का आयोजन आदि देव भगवान धन्वंतरि के पूजन के साथ किया गया। चिकित्सालय प्रभारी डॉ राजेंद्र मीणा ने बताया कि शनिवार को क्वाथ का वितरण कर 350 रोगियों को इम्युनिटी बढ़ाने हेतु काढ़ा पिलाया गया। रविवार को स्वर्ण प्राशन शिविर लगया गया। जिसमें 0 से 16 वर्ष के 88 बच्चो को स्वर्ण बिंदु प्राशन करवाया गया। सोमवार को जरावस्था सम्बंधित रोगों पर शिविर का आयोजन कर 176 रोगियों का उपचार किया गया। शिविर में डॉ गिरधर गोपाल मालव, डॉ विनोद नागर, डॉ निवेश, वरिष्ठ कम्पाउण्डर दिनेश नागर नर्स सोनिया कुमारी, नर्स सरोज कुमारी शिव कुमार, निकिता ने सेवाएं दी।
आयुर्वेद चिकित्सालय में हुआ शिविर का समापन
ram