बायजू कर्मचारियों के मई माह के वेतन का भुगतान कारोबारी कमाई से करेगी

ram

नयी दिल्ली। शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू ने अपने कर्मचारियों के मई महीने के वेतन का प्रबंध महीने की कारोबारी कमाई से किया है। कंपनी से जुड़े सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी के संस्थापकों को पिछले साल कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने के लिए ऋण जुटाने हेतु अपना घर गिरवी रखना पड़ा था। एक सूत्र ने कहा, ‘‘ बायजू के कर्मचारियों के लिए मई महीने का वेतन जुटा लिया गया है और आज उसका भुगतान कर दिया जाएगा। यह बायजू के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि वेतन का भुगतान कंपनी की इस महीने की कारोबारी कमाई से किया गया है।’’
कंपनी ने पिछले महीने वेतन खर्च वहन करने के लिए विभिन्न ऋण जुटाए थे, क्योंकि वह फरवरी में राइट्स के जरिए जुटाई गई 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर की राशि का इस्तेमाल नहीं कर पाई थी। चार निवेशकों प्रोसस, जनरल अटलांटिक, सोफिना और पीक XV के एक समूह ने टाइगर और आउल वेंचर्स सहित अन्य शेयरधारकों के समर्थन के साथ कंपनी प्रबंधन तथा राइट्स इश्यू के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) का रुख किया है। एनसीएलटी की बेंगलुरु पीठ के समक्ष मामले की सुनवाई छह जून को होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *