बून्दी। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग राजस्थान सरकार एवं सिमेन्स के मध्य राइजिंग राजस्थान 2025 के तहत हुए एमओयू के अनुसार सिमेन्स सीएसआर इनिशिएटिव के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बूंदी में डिजीटल लर्निंग एंड डिजाइन लैब की स्थापना सिमेन्स के फंड से की गई हैं। उपनिदेशक (प्रशिक्षण) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फूलचन्द मीणा ने बताया कि इसमें जिले के आईटीआई प्रशिक्षणार्थियों को उद्योगो में उपयोगी डिजीटल टेक्नोलोजिस, डिजाइन सॉफ्टवेयर एंड एडवांस्ड टूल्स एवं उद्योगों के रिलेवेंट सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग सिमेन्स के द्वारा प्रदान कर प्रशिक्षणार्थियों की उद्योगों की मांग के अनुरूप स्किल्स में वृद्धि की जाएगी जिससे प्रशिक्षणार्थियों को अधिक रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त होने से वे उद्योगों में कार्य करने के लिए जाॅब रेडी हो सकेगें एवं जिससे उद्योगों की आशानुरूप स्किल्ड मैनपावर उद्योगों को भी प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने बताया कि बुधवार 25 जून को उक्त सिमेन्स लैब का वर्चुअली उद्घाटन विभाग के उच्च अधिकारियों एवं सिमेन्स के वरिष्ठ प्रबंधन के द्वारा किया जाकर प्रशिक्षण कार्य आरम्भ किया गया। आईटीआई में उक्त लैब की स्थापना से स्थानीय स्तर पर ही प्रशिक्षणार्थियों को उच्च स्तर का कौशल प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा। जिससे उन्हें इस हेतु अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।

बून्दी : सिमेन्स लैब का हुआ वर्चुअली उद्घाटन
ram


