बूंदी : विद्यालय व आंगनबाड़ी भवन का नव निर्माण करवाने के लिए दिया ज्ञापन

ram

बूंदी। ग्राम श्योपुरिया की बावड़ी एवं संजय कॉलोनी बूंदी के प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्थित भवन एवं श्योपुरिया की बावड़ी में स्थित आंगनवाड़ी भवन का नव निर्माण करवाने के लिए युवा कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व छात्रसंघ सचिव जितेन्द्र जारवाल ने जिला कलेक्टर बूंदी के नाम ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया कि नव प्रस्तावित ग्राम श्योपुरिया की बावड़ी संजय नगर कॉलोनी जिसे वर्तमान में ग्राम पंचायत माटुंडा से हटाकर नगर परिषद बूंदी में जुड़ा गया है तथा संजय कॉलोनी, ग्राम श्योपुरिया की बावड़ी में स्थित विद्यालय भवन एवं आंगनवाड़ी जीर्ण शीर्ण हो रहा है जिससे कमरों में पानी भर जाता है तथा श्योपुरिया की बावड़ी के विद्यालय परिसर में स्थित आंगनवाड़ी भवन भी काफी जीर्ण शीर्ण हो रहा हे और लोहे टीन शेड डाले हुए होने से वो भी गलकर खराब हो चुके से जिससे भवन में पानी भर जाता है और सामग्री खराब हो जाती है और भवन का हमेशा ध्वस्त होने का खतरा बना रहता है उक्त भवन का जीर्णोद्धार करवाने के लिए आज ज्ञापन दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *