बूंदी। बाल विवाह, शीघ्र एवं जबरन विवाह (CEFM) की रोकथाम में युवाओं की भूमिका को मजबूत करने के उद्देश्य से जिले में बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को समाप्त करने और बालिकाओं के शिक्षा के अधिकार को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने “हमारी पहल” अभियान का शुभारंभ किया हैं। अभियान के तहत 16 और 17 अक्टूबर को दो दिवसीय युवा नेतृत्व क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक सीताराम शर्मा ने अभियान की रणनीतियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि “हमारी पहल” अभियान का एक प्रमुख उद्देश्य सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाना भी है। इनमें कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, निःशुल्क साइकिल वितरण योजना और प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाएं शामिल हैं, जो बालिकाओं को शिक्षा से जोड़े रखने में महत्वपूर्ण हैं। कार्यशाला के समापन सत्र में युवाओं ने “युवा कहें शिक्षा को हाँ, बाल विवाह को ना” के संदेश को अपने-अपने समुदायों, विद्यालयों और पंचायतों तक पहुँचाने का संकल्प लिया। युवाओं ने प्रण लिया कि वे रचनात्मक माध्यमों, जनसंवादों और स्थानीय पहलों के ज़रिए बाल विवाह उन्मूलन और बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करेंगे। यह पहल गर्ल्स नॉट ब्राइड्स – राजस्थान स्टेट पार्टनरशिप (GNB RJSP) के अंतर्गत कल्प (Centre for Unfolding Learning Potentials) द्वारा समन्वित की जा रही है, जो प्रदेश के 16 जिलों में साझेदार संस्थाओं के सहयोग से लैंगिक समानता और बाल विवाह समाप्ति के लिए कार्यरत है। कार्यशाला का संचालन गर्ल्स नॉट ब्राइड्स राजस्थान के उपाध्यक्ष शिवजी राम यादव, जिला समन्वयक सीताराम शर्मा, गर्ल्स नॉट ब्राइड्स राजस्थान के राज्य सचिवालय (कल्प) के राजन एवं पूनम जोनवाल ने किया।

बूंदी : “हमारी पहल” अभियान का शुभारंभ
ram