बूंदी। जिले में हुई अतिवृष्टि और बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुए सरकारी भवनों की मरम्मत अब राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) के नियमों के तहत की जाएगी। इस संबंध में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने गुरुवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग अपने-अपने क्षतिग्रस्त राजकीय भवनों की मरम्मत के लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार कर भिजवाएं। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप में होने चाहिए और संबंधित उपखंड अधिकारी के माध्यम से ही भेजे जाएं। जिला कलक्टर ने यह भी जोर दिया कि मरम्मत कार्य शुरू होने पर उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएं और उसे तय समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाएं। उन्होंने अधिकारियों को मरम्मत योग्य भवनों की एक सूची भी तत्काल भेजने के निर्देश दिए ताकि नुकसान का सही आकलन कर मरम्मत कार्य को गति दी जा सकें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. सामर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कुंज बिहारी भारद्वाज तथा सीएडी के अधिशासी अभियंता अरविंद मीणा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

बूंदी : अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त राजकीय भवनों की होगी मरम्मत, जिला कलक्टर ने दिए शीघ्र प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश
ram


