बूंदी। संस्कृति संस्था द्वारा एक निजी होटल में राधा जन्मोत्सव एवं यमुना जी को गुलाबी चुनरी अर्पित कर भव्य उत्सव आयोजित किया गया। संस्था अध्यक्ष शालिनी विजय एवं प्रवक्ता मधु हल्दिया ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था संरक्षक कमलेश गोयल एवं सलाहकार विमलेश सोनी ने राधा रानी को नमन कर किया। कार्यक्रम की रूपरेखा निदेशक अंजू अजमेरा, मधु लखोटिया एवं मनजीत कौर ने सभी सदस्यों का कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर यमुना जी का मनमोहक स्वरूप सजाया गया और गुलाबी रंग की चुनरी अर्पित की गई। सभी सदस्यों ने श्रद्धा भाव से राधा-कृष्ण की भक्ति में डूबकर बारी-बारी से नमन और भेंट की। भजनों और नृत्य-संगीत के बीच चुनरी महोत्सव उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान बांसुरी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उर्मिला नुवाल, मंजू जिंदल और कमलेश गोयल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संस्था सदस्य संगीता नुवाल ने राधा अष्टमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “राधा रानी का जन्मोत्सव प्रेम, भक्ति और समर्पण का प्रतीक है। यह पर्व हमें यह सिखाता है कि ईश्वर के प्रति अटूट श्रद्धा और निस्वार्थ प्रेम ही सच्ची भक्ति है। कार्यक्रम में संस्था सचिव मंजू जिंदल, उपाध्यक्ष उर्मिला नुवाल, कोषाध्यक्ष माधवी छोडा, प्रियंका सोलंकी, भावना नायक, कामना माथुर, शशि नायक, पूजा हाड़ा, संतोष सोनी, अर्चना नुवाल, सीमा गर्ग, लीला सोमानी, रुक्मणी जाजू, लेखा शर्मा, रानी यादव,कामना माथुर,संतोष ओझा, राधा महेश्वरी, उषा सोनी, बॉबी भाटिया, मधु लखोटिया,सीमा गर्ग,सहित कई सदस्य मौजूद रहीं।

बूंदी : संस्कृति संस्था ने धूमधाम से मनाया राधा जन्मोत्सव
ram


