बूंदी : सीएमएचओ सामर का जन्म दिवस पर किया स्वागत

ram

बूंदी। जिला स्वास्थ्य भवन में शनिवार को कम हो डॉक्टर ओपी सामर का जन्मदिन कर्मचारी और नर्सिंग कर्मियों ने सादगी पूर्ण तरीके से मनाया। सभी कार्मिकों ने डॉक्टर सामर का केक कटवाकर और पुष्प कुछ बैठकर शुभकामनाएं दी। सामर ने कहा कि सभी कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में मेहनत से कार्य करते रहे और चिकित्सा की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि कार्मिकों की जो भी समस्या होगी उसका शीघ्र ही समाधान किया जाएगा। इस दौरान एलएचवी एएनएम संघ ऑफ राजस्थान की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नफीसा बानो , अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ संरक्षक पुरुषोत्तम लाल पारीक, जिला अध्यक्ष सत्यवान शर्मा, सूर्य प्रकाश गुप्ता , एलएचवी एएनएम संघ जिला अध्यक्ष सोनाली गुप्ता , कंचन वर्मा, सलमा बानो ,इंदिरा पीलीवाल , शिमला गोस्वामी सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *