जन्मदिन पर रक्तदान अनुकरणीय पहल रक्तदान शिविर आयोजित

ram

सीकर। बाजोर फाउण्डेशन सीकर के तत्वावधान में  कल्याण हॉस्पिटल बल्ड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए बाजोर फाउण्डेशन के वरिष्ठ सदस्य अशोक वर्मा, जितेन्द्र देवठिया ने बताया की फाउण्डेशन के वरिष्ठ सदस्य मोहन बाजोर, संजय खारिया, मुकेश चौहान एवं मनोज बरवड़ के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर 27 यूनिट रक्तदान किया गया।

मोहन बाजोर ने कहा की जन्मदिन पर रक्तदान करना अनुकरणीय कार्य है, आज के युवा जन्मदिन के नाम पर भारी भरकम अनावश्यक खर्च करते हैं।इस मौके पर संजय खारिया, सुरेश बागड़ी, इन्द्राजसिंह, लालचन्द बरसीवाल, भरतसिंह लूनीवाल, डॉ. राजकुमार महरिया, बी.एल. मील, सतेन्द्र कुड़ी, नरेन्द्र बाजिया, हिमांशु सैनी, बनवारी गुर्जर, सुभाष सैनी, अरुण वर्मा, अनिल लूणा, विनोद लूणा, हेमन्त सिंह, रोहिताश दानोदिया, धर्मेन्द्र दानोदिया, विकास लूणा, हरिराम लूणा, मनोज लूणा, राजेश बाकोलिया, मुकेश चौहान, मनीष किलानिया, विकास कुमार, संदीप सैनी, शंकर लाल मलिण्डा, श्रवण कांटिवाल आदि मौजूद रहे। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *