दौसा- निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार के द्वारा जारी स्वीप कैलेंडर के तहत 21 मार्च 2024 को श्री रामकरण जोशी राजकीय जिला चिकित्सालय दौसा में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।
इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं युवा र्कामिक रक्तदान करेंगे। जिले के उच्च अधिकारियों द्वारा स्वयं के रक्तदान से शुभारंभ किया जाएगा । इसके साथ ही दौसा जिले के विभिन्न सामाजिक सेवा संगठन जिसमें सरस्वती ब्लड डोनेशन संस्थान, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, आह्वान संस्थान आदि के वॉलिंटियर्स भी रक्तदान करेंगे।
इस संदर्भ में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रक्तदान समाज सेवा का अत्यंत महत्वपूण्र सेवा कार्य है ,इसमें सभी युवाओं और संस्थाओं को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। ब्लड डोनेशन कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10.30 बजे श्री रामकरण जोशी अस्पताल में होगी।