दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में 300 लोगों को वितरित किए कंबल एवं मिठाई के पैकेट

ram

हरसौर। निकटवर्ती ग्राम खेड़ी खींवसी, भकरी एवं टापरवाड़ा में दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता श्याम माली ने करीब 300 लोगों को कंबल एवं मिठाई के पैकेटों का वितरण किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता श्याम माली ने कहा कि सेवा कार्य समाज को भारतीय संस्कार एवं परंपराओं के अनुसरण के लिए प्रेरित करना हमारा पहला उद्देश्य है। एक सभ्य समाज वह होता है, जिसमें व्यक्ति के गुणों के आधार पर सम्मान होता है, जाति के आधार पर नहीं। उन्होंने कहा कि सच्चे भारत का निर्माण तभी संभव होगा जब हम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के भाईयों-बहनों को आगे बढ़ने में सहयोग करेंगे। सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बेघर लोगों के पक्के घर के सपने को साकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया, जिसके कारण आज देश स्वच्छता के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *