जावा 42 बॉबर का ब्लैक मिरर एडिशन ₹2.25लाख में लॉन्च:बाइक को फैक्ट्री में कस्टम करवा सकेंगे बायर्स, रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 से मुकाबला

ram

टू-व्हीलर मेकर कंपनी जावा येज्दी मोटरसाइकिल्स ने 42 बॉबर बाइक का ‘ब्लैक मिरर’ एडिशन लॉन्च किया है। ये जावा के बॉबर मॉडल की फैक्ट्री-कस्टम लाइनअप में टॉप एंड वैरिएंट है। यानी बाइक को बायर्स फैक्ट्री में अपने अनुसार कस्टम करवा सकते हैं। इसमें बॉबर जैस्पर रेड डुअल टोन, मूनस्टोन व्हाइट और मिस्टिक कॉपर कलर का ऑप्शन शामिल है। जावा ने कॉस्मेटिक अपडेट के अलावा बाइक की परफॉर्मेंस में मामूली बदलाव किए हैं और इसमें ब्लैक और सिल्वर फिनीश के साथ डुअल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। इनमें ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। गियर और इंजन कवर को भी नया डिजाइन दिया गया है। कंपनी ने जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर की कीमत 2,25,187 रुपए (दिल्ली, एक्स शोरूम) रखी है। बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है, जल्द ही इसकी डिलीवरी की जाएगी। इंडियन मार्केट में बाइक का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 से होगा। जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर : परफॉर्मेंस कंपनी ने कॉस्मेटिक चेंजेस के अलावा जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर में इंजन को रिफाइन और रीट्यून किया है। इसमें 334 CC का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 29.4 hp की पावर और 32.7 nm टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच की सुविधा भी है। जावा ने बेहतर पावर के लिए 42 बॉबर ब्लैक मिरर में लोएस्ट RPM को 1500 से घटाकर 1,350 किया गया है। वहीं, ​​थ्रॉटल बॉडी का साइज 33 mm से बढ़ाकर 38 mm किया है। जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर का डिजाइन जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर में सबसे अट्रेक्टिव फ्यूल टैंक नजर आता है, जो सिल्वर क्रोम के साथ ब्लैक-आउट ग्राफिक्स के साथ डिजाइन किया गया है। इसकी कैपेसिटी 12.5 लीटर है। इसके दोनों साइड नी ग्रिप दी गई हैं। इसके अलावा बाइक में सभी कंपोनेंट्स पियानो ब्लैक और मैट ब्लैक कलर में नजर आते हैं। ट्रांसमिशन कवर पर लेजर-एच्च्ड और पैनल कवर पर बॉबर 42 की ब्रांडिंग दी गई है। डुअल एग्जॉस्ट पाइप मैट ब्लैक कलर में तैयार किए गए हैं। बॉबर में बार-एंड मिरर की एक जोड़ी भी मिलती है और इसमें लेदर की सिंगल सैडल-टाइप सीट दी गई है। बाइक का वैट 185 kg है। जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर : ब्रेकिंग और सस्पेंशन
कंपनी ने राइड क्वालिटी को बेहतर करने के लिए बाइक में रियर सस्पेंशन में मोनो शॉक अब्जॉर्बर और फ्रंट में टेलीस्कोप फॉर्क्स दिया है। वहीं ब्रैकिंग के लिए इसमें डुअल चैनल ABS के साथ दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *