
छीपाबडौद – बारां के छबड़ा विधानसभा में भी दिखा टिकिट को लेकर विरोध का असर,भाजपा द्वारा टिकिट दिए गए प्रत्याक्षी को लेकर अन्य भाजपा नेताओं ने जताया विरोध,अगर पार्टी नही बदलती है प्रत्याक्षी तो निर्दलीय प्रत्याक्षी उतारेगे मैदान में , भाजपा से टिकट की मांग रहे उपेंद्र शर्मा, पप्पू धाकड़, रूप सिंह लोधा, बृजभूषण शर्मा, जय नारायण नागर ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी खुली चेतावनी,भाजपा द्वारा पुनः प्रताप सिंह सिंधवी को बनाया गया छबड़ा विधानसभा से प्रत्याक्षी का कर रहे विरोध।