
उदयपुरवाटी. कस्बे के निकटवर्ती शाकंभरी जाने वाले बीच रास्ते में कोट बांध पर बेजुबान पक्षियों के लिए रतन लाल गुर्जर व नरेश कुमार मीणा टोडपुरा के नेतृत्व में 11 अलग-अलग स्थानों पर परिंडे लगाए गए हैं। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने 11परिंदे बांधने का संकल्प लिया इस अभियान से जुड़ने के लिए कहा गया कि अपना स्वंय का दायित्व समझकर पक्षियों के लिए परिंडे बांधे जिससे गर्मियों के मौसम में पक्षियों को इधर-उधर भटकना पड़े और पीने के लिए पानी उपलब्ध हो सके भीषण गर्मी को देखते हुए कोट बांध सहित आसपास के इलाके में 11 परिंडे लगाए गए हैं इस मौके पर रतन लाल गुर्जर नरेश कुमार मीणा डोलपुरा मोहनलाल गुर्जर मनोज संदीप वर्मा पहलाद गुर्जर पिंटू गुर्जर सोनू वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।