बीकानेर। आईजी ओमप्रकाश के निर्देश पर बीकानेर रेंज पुलिस सोमवार सुबह सवेरे ही बीकानेर समेत चारों जिलों में सर्जिकल स्ट्राइक के अंदाज में गैंगस्टरों के गुर्गो की धरपकड़ शुरू कर दी। रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 1327 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 345 टीमों ने 1181 स्थानों पर दबिश दी गई। कार्यवाही के दौरान आईजी ओमप्रकाश खुद पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। वहीं एसपी तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व पर 190 टीमों ने गैंगस्टर के घर सहित गुर्गों के यहां की छापेमारी, तीस हजार के ईनामी बदमाश सहित बीस बदमाशों गिरफ्त में लिया। पुलिस ने दब बल के साथ कपूररीसर में गैंगस्टर रोहित गोदारा के घर पर भी दबिश दी। कार्यवाही के लिये सोमवार सुबह अंधेरे-अंधेरे पुलिस टीमे निकल पड़ी,एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रोहित गोदरा एवं अन्य हार्डकोर अपराधियों और उनके गुर्गों के घरों पर दबिश दी। करीब छह घंटे तक सर्जिकल स्ट्राइक के अंदाज में चली कार्यवाही के 85 बदमाशों को दबोचा। इस दौरान 19 स्थायी वारंटी अपराधी भी गिरफ़्तार गिरफ्तार किए गए। एसपी तेजस्वनी गौतम स्वयं सुबह 5 बजे दबिश देने के लिए अपनी टीम के साथ रवाना हुई। इस दौरान चार जगह दबिश दे है। रोहित गोदारा के घर पर भी दबिश दी गई है। सुबह-सवेरे ही पुलिस को अपने घर पर देखकर अपराधियों व बदमाशों के होश उड़ गए। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार, सभी सीओ भी इस कार्रवाई में शामिल हुए। सभी थानेदारों को रात को ही अलर्ट कर दिया गया। अल सुबह चार बजे ही पुलिसकर्मी एसपी ऑफिस के आगे एकत्र हो गए। पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल अपने-अपने थानाधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे। यहीं से सभी को प्लान दिया गया कि कहां जाना है। दरअसल,गैंगस्टर रोहित गोदारा ने पिछले दिनों सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद पुलिस ने रोहित गोदारा के गुर्गों की धरपकड़ शुरू कर दी। बीकानेर पुलिस ने रोहित गोदारा के गुर्गों का डोजियर बनाया हुआ है। उसी के आधार पर सोमवार को धरपकड़ की गई।
-522 अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही
एरिया डोमिनेशन के तहत पुलिस ने 133 स्थाई वारन्टी,उद्घोषित अपराधी और वांछित अपराधी पकड़े। जघन्य अपराधों व सामान्य अपराधों के अजमानतीय अपराधों में वाछिंत 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। 260 से अधिक ऐसे अपराधियों का गिरफ्तार किया गया जो सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा , लोक शांति भंग करते, शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करते तथा नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए। अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध ्रआम्र्स एक्ट 2 प्रकरण दर्ज किए गए और 2 अपराधी गिरफ्तार किए गए। इनके कब्जा से एक 32 बोर अवैध पिस्टल व 1 कापा जब्त किए गए। 9 प्रकरण अवैध शराब का धंधा करने वालों के विरूद्ध दर्ज किए गए, जिनमें 8 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 96 पव्वा देशी शराब, 27 लीटर हथकड़ शराब, बरामद की गई व 20 लीटर लाहण नष्ट की गई। 2 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज किया गया गया, जिसमें गिरफ्तार 03 अपराधियों के कब्जा से 71 किलोग्राम डोडा पोस्त, 1.5 ग्राम अफीम, 12 कारतूस, 02 लाख रूपये नगद, 01 कार व 01 मोटर साईकिल बरामद की गई। जिला बीकानेर में वांछित 30000/- रूपये के ईनामी
अपराधी मुकेश पुत्र अक्षयचन्द मेघवाल निवासी पलाना पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर जो हत्या के प्रकरण में वांछित था को गिरफ्तार किया गया।
गैंगस्टरा के गुर्गो’पर बीकानेर रेंज पुलिस की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’
ram