बीकानेर। भादवा महिना लगने के साथ ही मेले मगरियों की धूम बीकानेर में शुरू हो जाती है। बड़ी संख्या में लोग पैदल यात्रा करके अपने इष्ट देवता को धोक लगाने जाते हैं। इन दिनों लोक देवता बाबा रामदेवजी महाराज के रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों की भी संख्या बहुत है। बीकानेर-जैसलमेर रोड पर पदयात्रियों के जत्थे जा रहे हैं और उनकी सेवा करने के लिए बड़ी संख्या में संस्थाओं ने अपने शिविर लगा रखे हैं। इन सेवा शिविरों में चाय नाश्ता, भोजन, पानी, स्नान आदि की सुविधा साथ ही साथ कई स्थानों पर मेडिकल की भी सुविधाएं हैं। यह संस्थाएं बड़े मनोभाव से पद यात्रियों की सेवा कर रही है। कार्यकर्ता बिना रुके बिना थके उनकी सेवा सुश्रुषा करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में मित्र एकता सेवा समिति की ओर से
से नोखड़ा के पास मेडिकल चिकित्सा वाहन सेवा की जा रही है।
जिसमें पैदल चल रहे मेलार्थियों की
शरीर में कहीं भी शारीरिक दर्द होने पर उन्हें रोककर प्राथमिक मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
यह सेवा पिछली 22 अगस्त से शुरू की गई, जो 25 अगस्त तक सुचारू रुप से कोलायत व नोखडा मार्ग पर चलती रहेगी। इस सेवा में मित्र एकता सेवा समिति के सुनील दत्त नागल, किसन जोशी, कुणाल कोचर, रामकिशन महाराज, सुशील यादव,अनिल पाहुजा,सैय्यद अख्तर, शाकिर हुसैन चौपदार, शांति देवी चौहान,एनडी कादरी सहित सेवा निवृत्त चिकित्सक भी प्राथमिक उपचार देने की सेवा में उपलब्ध है। यह जानकारी सुनील दत्त नागल द्वारा गयी है।
वहीं दूसरी ओर बीकानेर से जैसलमेर रोड पर लगभग 150 ज्यादा पैदल यात्रियों के लिए भोजन प्रसाद के भण्डारे लगे हुए हैं।

बीकानेर : नोखड़ा के पास मित्र एकता सेवा समिति द्वारा पैदल यात्रियों की मार्ग पर चिकित्सा सेवा जारी
ram