बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन जनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि एक युवक ने विवाहिता और उसकी नाबालिग बहन को फोटो-वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया, जिससे मानसिक रूप से टूट चुकी विवाहिता ने यह कदम उठा लिया। शिकायतकर्ता के अनुसार, फरवरी 2025 में उसकी बेटी की जेठुतियों की शादी के दौरान गंगाशहर स्थित हंसा गेस्ट हाउस के सामने रहने वाले मोनू उर्फ महेन्द्र सोनी से पीड़िता की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और एक दिन आरोपी ने विवाहिता को बोथरा कॉम्पलेक्स के पास एक कैफे में बुलाया। पीड़िता के साथ उसकी नाबालिग बहन भी मौजूद थी।
बीकानेर: ब्लैकमेलिंग से परेशान विवाहिता ने की आत्महत्या, पिता की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
ram


