बिजयनगर : स्कूल बस हादसा एक बच्चें की मौत हुई

ram

– ग्रामीणों ने उचित मुआवजा की मांग को लेकर चिकित्सालय के बाहर रोड़ जाम कर धरना प्रदर्शन कर जताया रोष
बिजयनगर। नेशनल हाईवे पुलिस थाने के सामने एक स्कूल बस व स्लीपर कोच की टक्कर से हादसे में एक बच्चें की मौत हो गई और चार बच्चे घायल हो गये। बच्चें की मौत को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने राजकीय चिकित्सालय बिजयनगर के बाहर रोड को जाम करके उचित मुआवजे की मांग कर रहे है। साथ धरना प्रदर्शन कर रोष जता रहे है प्रमुख मांग में 21 लाख रुपए की मांग की जा रही थी खबर लिखे जाने तक कोई समझौता नहीं हुआ। स्कूली बच्चें माधवराज की मौत के बाद ग्रामीणों में रोष आक्रोश हो जिसके चलते बिजयनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची ओर समझाइस की कोशिश करती रही । वही बच्चें का शव राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा है फिलहाल अभी तक बच्चें के शव का पोस्टमार्टम नही हुआ है। मृतक माधवराज निवासी जिला मंदसौर हाल निवासी लामगरा बागथला अपने रिश्तेदार कि यहां बागथला में रहते हुए संजीवनी विद्यालय ब्यावर रोड में कुछ दिन पहले ऐडमिशन लेकर अध्ययन कर रहा था स्कूल बस हादसा ऐसे हुआ भीलवाड़ा किशनगढ़ नेशनल हाईवे पर बिजयनगर थाने के सामने बरल की तरफ कट पर एक स्लीपर कोच व संजीवनी स्कूल की बस में जोरदार टक्कर हो गई थी टक्कर में एक बच्चे की मौत हुई साथ ही चार अन्य स्कूली बच्चे घायल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *