चेन्नई। चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराकर उसकी आईपीएल के 16वें से विदाई लगभग तय कर दी है। इस जीत के साथ चेन्नई की टीम प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है। यह कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के बीच सातवें विकेट केलिए 18 गेंद में निभाई गई 48 रन की साझेदारी रही, जिसके चलते चेन्नई ने आठ विकेट पर 167 रन बनाए। दिल्ली जवाब में आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। जडेजा ने 19 रन देकर एक विकेट भी लिया। दिल्ली की यह सातवीं हार है। उसके तीन मैच बचे और वह अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकती है। ऐसे में उसका प्लेऑफ में पहुंचना संभव नहीं लग रहा है।
पहले ही ओवर में आउट हुए वॉर्नर
168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान डेविड वॉर्नर चाहर की दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। फिलिप साल्ट (17) और मिचेल मार्श (पांच) भी 25 रन के योग तक आउट हो गए। मनीष पांडे (27) और रिले रूसो (35) ने चौथे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की, लेकिन इन दोनों के आउट होते ही टीम कुछ खास नहीं कर सकी। मथीशा पथिराना ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए।
रायुडू ने खेला 200वां आईपीएल मैच
धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। डेवोन कॉन्वे (10) और ऋतुराज गायकवाड़ (24) ने चेन्नई को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए 32 रन जोड़े। पावरप्ले समाप्त होते ही 49 के योग पर दोनों ओपनर आउट हो चुके थे। अजिंक्य रहाणे ने 21 रन बनाए और मोईन अली (सात) रन पर आउट हुए। यहां से 12 गेंद में 25 रन बनाने वाले शिवम दुबे और 200वां आईपीएल मैच खेल रहे अंबाती रायुडू ने 19 गेंद में 49 रन की साझेदारी की। दुबे और रायुडू ने इस दौरान ललित यादव के ओवर में 21 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के लगे। रायुडू ने 17 गेंद में 23 रन बनाए। रायुडू ने 114 आईपीएल मैच मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं। मुंबई ने सोशल मीडिया पर 114 मैच खेलने और तीन आईपीएल ट्रॉफी जिताने पर रायुडू को बधाई दी।
धोनी-जडेजा की साझेदारी आई काम
चेन्नई के समर्थकों को धोनी का इंतजार था। उन्होंने उन्हें बिल्कुल निराश नहीं किया। खलील के 19वें ओवर में धोनी ने दो छक्कों की मदद से 18 रन बनाए। दोनों ने 18 गेंद में 48 रन की साझेदारी कर चेन्नई को चुनौतीपूर्ण तक पहुंचाया। मिचेल मार्श ने शानदार अंतिम ओवर फेंका। उन्होंने नौ गेंद में 20 रन बनाने वाले धोनी और 16 गेंद में 21 रन बनाने वाले रविंद्र जडेजा को इस ओवर में आउट कर चेन्नई को आठ विकेट पर 167 के योग पर रोक दिया।