फलोदी। पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया आईपीएस के निर्देशन में फलोदी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 879 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कुख्यात तस्कर अनीश खान पुत्र बशीर खां, निवासी जोड़, फलोदी को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह कार्रवाई जिला विशेष टीम (डीएसटी) फलोदी व पुलिस थाना फलोदी की संयुक्त टीम द्वारा की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम प्रभारी उपनिरीक्षक अमानाराम को विशेष निर्देश दिए गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराजसिंह चारण व सीओ अचलसिंह के सुपरविजन में टीम ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अनीश खान के आवास पर दबिश दी, जहां से भारी मात्रा में स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी अनीश खान ने खुलासा किया कि वह स्मैक मध्यप्रदेश के रतलाम से इकबाल और उसके भाई अजूरूद्दीन उर्फ अजू से मंगवाता था। स्मैक को 10 चक्का ट्रकों में कोरियर के जरिये छिपाकर भेजा जाता था, जिसे फलोदी पहुंचकर आरोपी स्थानीय तस्करों को सप्लाई करता था। आरोपी ने भोजासर थाना क्षेत्र के रामदेवनगर में भी स्मैक की सप्लाई करना स्वीकार किया है। थाना भोजासर पुलिस ने भी 4 अगस्त को 104.08 ग्राम स्मैक बरामद कर इस मामले में अलग मुकदमा दर्ज किया था। अनीश खान के खिलाफ पहले भी अवैध डोडा सप्लाई का मामला दर्ज है। पुलिस के अनुसार आरोपी महंगे शौक रखने वाला है, लग्जरी जीवन जीता है और महंगे मोबाइल व गाड़ियों का उपयोग करता है। पुलिस का मानना है कि आरोपी द्वारा मंगाई गई स्मैक बड़े ट्रकों के माल के बीच में छिपाकर लाई जाती थी और फिर छोटे सप्लायरों को बेच दी जाती थी।
पुलिस की अपील- इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच थाना भोजासर प्रभारी द्वारा की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि मादक पदार्थों का सेवन न करें, यह स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। साथ ही किसी भी प्रकार की तस्करी या संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज को नशे के जाल से मुक्त किया जा सके।
पुलिस की है बड़ी सफलता- फलोदी पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस टीम में डीएसटी फलोदी के सदस्य हितेश कुमार, गंगाराम व किशनाराम शामिल रहे, जिन्होंने अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है।

फलोदी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 879 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तस्कर अनीश खान गिरफ्तार, कीमत लगभग 2 करोड़
ram


