बनेठा थाना पुलिस की बड़ी कारवाई व डीएसटी टीम ने खेत में जब्त किए गांजे के 513 पौधे, आरोपी हुआ फरार

ram

बनेठा . बनेठा थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम की रविवार शाम को अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध संयुक्त कार्रवाई करते हुए रूपवास के समीप एक खेत की मेड़ पर उगे हुए अवैध गांजा के 513 पौधे जब्त किए हैं। पुलिस द्वारा इनका वजन 28 किलो 600 ग्राम बताया जा रहा है जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार की कीमत करीब दो लाख 86 हजार रुपए है। पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही आरोपी किसान फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी किसान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बनेठा थाना प्रभारी राम गिलास गुर्जर ने बताया कि
आगामी लोक सभा चुनाव के मध्य नजर पुलिस मुख्यालय एंव रेंज स्तर पर अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है
। पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के आदेशानुसार एवं एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन और उनियारा डीएसपी सालेह मोहम्मद के सुपरविजन में बनेठा थाना प्रभारी राम गिलास गुर्जर मय गठित विशेष टीम और डीएसटी टोंक टीम ने रविवार शाम को रूपवास निवासी आरोपी सोराज सिंह पुत्र लाला सिंह के खेत पर पहुंची। जहां उसके खेत की मेड़ पर पांच सौ से ज्यादा गांजा के पौधे उगे हुए थे। पुलिस ने खेत की मेड़ पर उगे हुए गांजे के सभी पौधौ को जब्त कर लिया। थाना प्रभारी राम गिलास गुर्जर ने बताया कि गांजे के पौधे की संख्या 513 है। यह 28 किलो 600 ग्राम वजनी है। इसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार की कीमत करीब दो लाख 86 हजार रुपये बताई जा रही है। कार्यवाही के दौरान मौके पर खेत मालिक नहीं मिला। पुलिस ने आरोपी खेत मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। उक्त मामले की जांच अलीगढ़ थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी को सौंपी है। कार्यवाही के दौरान पुलिस की जिला विशेष टीम ने उप निरीक्षक हरिमन प्रभारी जिला विशेष टीम, इकबाल हैड कांस्टेबल, मंजूर कांस्टेबल जीतराम, राकेश, सांवरा, गंगा लाल, शिवपाल, तथा थाना बनेठा टीम ने हैड कांस्टेबल रघुवीर, कांस्टेबल दयाराम, परसराम, दिनेश, विक्रम, मुकेश कांस्टेबल चालक शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *