भीलवाड़ा। जिले के निकटवर्ती खरेड़ गांव में पानी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जिसके चलते गांव में मातम पसर गया,, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, दोनों शवों को कोटड़ी चिकित्सालय में पहुंचाया गया, सूचना पर बड़लियास थाना व सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । बड़ला प्रशासक शिवराज जाट ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र के खरेड़ गांव में दो स्कूली छात्र सांवर पिता रामलाल भील उम्र 12 वर्ष व शैतान पिता शंकरलाल भील उम्र 12 वर्ष रविवार का अवकाश होने के चलते जंगल में बकरियां चराने गए थे, इसी दौरान खाल में बहते पानी में डूब गए, जिनको ग्रामीणों व परिजनों ने बाहर निकाला । सवाईपुर 108 एंबुलेंस की मदद से कोटड़ी चिकित्सालय में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों छात्रों को मृत घोषित किया । कोटड़ी चिकित्सालय में शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

भीलवाड़ा : दो चचेरे भाइयों की पानी मे डूबने से मौत
ram


