भीलवाड़ा : पुलिस कस्टडी में सोनी की मौत को बताया हत्या, विरोध मे समाज जनों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

ram

भीलवाड़ा। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज नवयुवक मंडल समिति, भीलवाड़ा द्वारा जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया। अध्यक्ष लखन सोनी के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में बताया गया कि 10 अगस्त को करीब दिन में गाडरमाला से खूबचन्द सोनी को पुलिस थाना कांकरोली के पुलिस अधिकारी एवं 3-4 कास्टेबल जबरन दुकान से उठाकर कांकरोली थाने लाए और उसे कहा और चोरी का सामान खरीदने का आरोप लगाया,, जबकि खूबचन्द ने कभी कोई चोरी का सामान नहीं खरीदने की बात कही , सोनी ने बताया की उसकी दुकान पर सी. सी. टी.वी कैमरे लग होने व चैक करने की बात कही, मैने कभी कोई चोरी का सामान नहीं खरीदा अगर खरीदा होगा तो इसमें जरूर आया होगा । पुलिस वालो ने सीसी टी.वी. कैमरे भी चेक किये जिसमें चोरो से खूबचन्द ने कोई चोरी का सामान खरीदने जैसी बात सामने आई फिर भी पुलिस थाना कांकरोली वालो ने चोरी का सामान खरीदने का इल्जाम अपने ऊपर लेने के लिए दबाव बनाया, व फाइल का निस्तारण करने की बात कही , बात नहीं मानने पर तुझे और कई मुकदमो में फंसा देगे और उनको काफी जलील व परेशान किया गया उनको मानसिक रूप से काफी दबाव बनाया, जब तक उनकी मृत्यु नहीं हुई तब उनको परेशान किया गया। पुलिस द्वारा जबरन उठाकर बिना किसी कारण से बन्द कर दिया और पुलिस थाना कांकरोली पुलिस द्वारा काफी जलील व परेशान करने से व उनके साथ विभिन्न प्रकार की यातनाए देने से उनकी मृत्यु पुलिस थाना कांकरोली में हुई हैं। इस प्रकार उसके साथ मारपीट की गई तथा जबरन इसे इस केस में फसाने की कोशिश की गई जब नहीं माना तो उसके साथ अत्यधिक मारपीट कर उसे यातनाएं दी गई जिससे वह डर गया और उसका मानसिक सन्तुलन भी बिगड़ गया तथा बेहोशी की हालत में आ गया ।जब पुलिस वालो ने देखा की ये तो मरने वाला है, तो उसे आर के हॉस्पीटल में भर्ती कर दिया और डॉक्टर से मिलकर उसे हृदयघात से मृत्यु होना जाहिर करवाया जबकि पुलिस द्वारा दी गई शारीरिक मानसिक प्रताड़ना से खूबचन्द की मृत्यु हुई है। पुलिस द्वारा बचने का प्रयास किया जा रहा है, पुलिस हिरासत में ही खूबचन्द की मृत्यु हुई जिसके जिम्मेदार पूरी तरह से पुलिस थाना कांकरोली के अधिकारी व कास्टेबल है उन्हें उनके जुर्म की सजा दिलाना आवश्यक है तथा गरीब व्यक्ति को प्रताड़ित करने और उसके बाल बच्चों को पिता से महरूम करने के लिये खूबचन्द की पत्नी व बच्चों को आर्थिक मुआवजा भी प्राप्त करने का अधिकार है। उन्होंने ज्ञापन देकर मांग की है कि दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर समस्त पुलिस थाना कांकरोली स्टॉफ को तुरन्त निलम्बित किया जाए। मुआवजे के रूप में पचास लाख रूपये तुरन्त दिलाया जावें। मृतक के आश्रित पुत्र को सरकारी नौकरी की घोषणा करें जब तक मुआवजा एवं सरकारी नौकरी की घोषणा नहीं की जायें और पुलिस अधिकारियों को निलम्बित नहीं किया जायें तब तक खूबचन्द का पोस्टमार्टम नहीं किया जावें।उसके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया नहीं की जावें परिवारजन के मौजूदगी में ही मेडिकल मुआयना कर चोट प्रतिवेदन बनाया जायें। उक्त सभी मांगो को पूर्ण कर परिवार व समाज को न्याय दिलाने व अन्यथा न्याय की मांग हेतु सम्पूर्ण समाज एवं व्यापारियों को पूरे सम्भाग में अपने प्रतिष्ठान बन्द कर आंदोलन करना पडेगा। इस दौरान मंत्री मनीष सोनी, कोषाध्यक्ष ट्विंकल सोनी सहित समाज के सैकड़ो युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *