भीलवाड़ा। प्रधानमंत्री धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत 20 जून शुक्रवार को पंचायत समिति जहाजपुर की ग्राम पंचायत ईटूंदा के ग्राम मनोहरगढ, बिजेठा, चांदादण्ड व बन का खेडा ग्राम में, पंचायत समिति मांडलगढ के ग्राम पंचायत झंझोला के ग्राम शक्ता जी का खेडा में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार कोटड़ी पंचायत समिति के बिशनिया ग्राम पंचायत के बिशनिया ग्राम में ग्राम पंचायत गहुंली के ग्राम तालेड़ा, उंकारपुरा में, ग्राम पंचायत बडला के ग्राम पिथास, सोलंकियों का खेड़ा व करेड में तथा पंचायत समिति बिजोलिया की ग्राम पंचायत श्यामपुरा के ग्राम हेमरिया में शिविर लगेगा।
भीलवाड़ा: प्रधानमंत्री धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान, 20 जून (शुक्रवार) को यहां लगेंगे शिविर
ram


