भीलवाड़ा। 5 अक्टूबर को हुई 4th समर मिस्टर राजस्थान स्टेट बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप सीनियर स्टेट बॉडीबिल्डिंग और मैंन फिजिक्स प्रतियोगिता में तिलक नगर,भीलवाड़ा निवासी पीयूष पुरोहित पिता भेरू लाल पुरोहित ने सीनियर वर्ग में रजत पदक जीता। पीयूष ने 65 किलो में यह पदक जीता है। पीयूष ने बताया कि कड़ी मेहनत के बाद यह मुकाम हासिल हुआ है। प्रतिभागी द्वारा पिछले वर्षों में भी कई प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक ले चुका है, और इस वर्ष भी अपनी कड़ी मेहनत के साथ उसने फिर एक मुकाम और हासिल कर लिया है। पीयूष ने इसका श्रेय अपने कोच , माता-पिता व अपने मित्रों को दिया है।

भीलवाड़ा : पीयूष ने जीता स्टेट बॉडीबिल्डिंग में रजत पदक
ram