भीलवाड़ा। ककरोलिया घाटी गांव में पिछले तीन दिनों से एक पैंथर के आतंक ने ग्रामीणों में दहशत फैला रखी है । इस दौरान पैंथर ने रात के अंधेरे में बाड़ों पर हमला बोलकर आधा दर्जन गोवंश के बछड़ों को अपना शिकार बनाया है । इससे पशुपालकों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है और गांव में भय का माहौल है । ग्रामीणों ने वन विभाग से तुरंत पिंजरा लगाकर पैंथर को पकड़ने की मांग की है । पैंथर की गतिविधियां रात में बढ़ रही हैं, जिससे ग्रामीण खेतों में जाने और रात के समय बाहर निकलने से डर रहे हैं । रामेश्वर जाट ने बताया कि हर रात पैंथर एक बछड़े को मार रहा है । उप प्रधान कैलाश सुथार व प्रशासक प्रतिनिधि कमलेश जाट ने वन विभाग के कर्मियों को सूचना दी, सुचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ।

भीलवाड़ा : ककरोलिया घाटी में पैंथर का कहर, तीन दिन में छह बछड़े शिकार, ग्रामीणों ने की पिंजरा लगाने की मांग
ram