भीलवाड़ा : गणेश प्रतिमा वितरण के साथ ही 10 दिवसीय गणेश महोत्सव की धूम शुरू

ram

भीलवाड़ा। श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वाधान में गणेश चतुर्थी बुधवार के दिन आर सी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में 300 से अधिक गणपति प्रतिमाओं की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई, दूधाधारी गोपाल मंदिर के पंडित कल्याण शर्मा के नेतृत्व में सांगानेर के महंत गोपाल दास महाराज के सानिध्य में पांच पंडितों द्वारा गणपति की मंत्रोचार के बीच विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर महा आरती की गई गणपति की महा आरती में प्रमुख उद्योगपति रामपाल सोनी ,श्री गोपाल राठी, राधा किशन सोमानी ,फतेह, लाल जेथलिया, बनवारी लाल मुरारका, गजानन बजाज ,जुगल किशोर बागडोदिया ,दिनेश बागडोदिया, ओपी हिंगड़ ,देवेंद्र सोमानी, महेश आगाल, पार्षद मधु शर्मा ने विधि विधान पूर्वक गणपति की महा आरती के बाद एक गणपति प्रतिमा वितरण कर गणेश प्रतिमा वितरण समारोह का शुभारंभ किया। आज दिनभर गणपति प्रतिमाएं समितियां, संस्थाओं एवं घरो व प्रतिष्ठानों पर पंजीयन करवाई गई प्रतिमा ले जाकर मुहूर्त के अनुसार गणपति स्थापित कर 10 दिवसीय गणेश महोत्सव की धूम शुरू होगी इस बार गणेश महोत्सव के लेकर लोगों में काफी उत्साह है भीलवाड़ा में छोटी, बड़ी गणपति प्रतिमाएं घरो, प्रतिष्ठानों एवं संस्थाओ, मोहल्ला ,चौराहे पर लगभग 15000 से ज्यादा गणेश प्रतिमाए स्थापित होगी। मूर्ति वितरण समारोह में समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने कहा कि हिंदू संस्कृति में सभी शुभ कार्य भगवान गणेश के नाम से ही प्रारंभ होते हैं उन्होंने गणेश चतुर्थी पर्व पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि गणेश महोत्सव का त्योहार एकता एवं भाईचारे का संदेश देता है इसे मिलजुल कर धूमधाम से मनाया जाए साथ ही समिति ने गणपति महोत्सव के साथ सेवा कार्यों में भी अपनी अहम भूमिका निभाते हुए लाखों रोगियों को सीधी सीधी सहायता प्रदान की है इस अवसर पर सुभाष अग्रवाल, जय कृष्ण मित्तल ,लक्ष्मी नारायण अग्रवाल गणपत अरुण जागेटिया, श्रवण जिंदल ,प्रेम सेन, श्याम सुंदर पारीक,दयाशंकर शुक्ला, शिव डीडवानिया,सत्येंद्र तोतला ललित अग्रवाल, रमेश लाठी कैलाश पंडित, रामनारायण सोमानी, छीतरमल लढ्ड़ा, रमेश लाठी, रामचंद्र मुन्दडा,प्रशांत समदानी आदि ने गणेश प्रतिमा वितरित की। समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि गणेश उत्सव समिति की ओर से भीलवाड़ा जिले के सभी तहसीलों एवं व्यक्तिगत घरों व प्रतिष्ठानों पर 300 स्थानो पर गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है जिसमें से बड़ी 5 फीट की 30 गणेश प्रतिमाएं भीलवाड़ा शहर में व 270 प्रतिमाएं जिले व आसपास के पांच जिलों चित्तौड़गढ़ राजसमंद उदयपुर अजमेर बूंदी में वितरित की गई गणपति की छोटी प्रतिमाएं समिति द्वारा घर घर, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर स्थापित करने के लिए हाथों हाथ दी गई। इसी तरह भीलवाड़ा शहर के चारों 20 स्थान पर लगाई गई बिक्री के लिए स्टालों पर भी छोटी प्रतिमाएं गणेश भक्त घरो पर ले जाकर विधि विधान पूर्वक स्थापित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *