भीलवाड़ा। शहर में रोडवेज बस स्टैंड के समीप मेन होल के टूटे ढक्कन के कारण एक ओवरलोड पिकअप पलट गई। हादसे के चलते कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार से कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, शहर के व्यापारियों का माल जिले में सप्लाई के लिए सामग्री भरने के बाद हरीसेवा धर्मशाला के पीछे से एक पिकअप रवाना हुई। यह पिकअप रोडवेज बस स्टैंड के नजदीक महाराजा होटल के सामने पहुंची थी कि तभी नाले के टूटे मेन होल के ढक्कन के कारण पिकअप का एक पहिया अंदर धंस गया, जिससे पिकअप पलट गई। उसमे भरा माल सडक़ पर जा गिरा। इसके चलते कुछ देर यातायात प्रभावित रहा। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

भीलवाड़ा : मेन होल के टूटे ढक्कन के कारण हुआ हादसा, ओवरलोड पिकअप पलटी, कोई जनहानि नहीं
ram


