गंगाशहर के महावीर चौक में भजन गायक प्रकाश माली ने बहाई भजनों की सरिता

ram

बीकानेर। नवरात्रा के उपलक्ष्य पर करणी माता मित्र मंडल द्वारा गंगाशहर के महावीर चौक स्थित प्रांगण मे शनिवार रात्रि को करणी माताजी का विशाल जागरण रखा जिसमें में बालोतरा (बाड़मेर) के सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली ने भजनों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को बांधे रखा। प्रकाश माली ने गणेश वंदना से शुरुआत की। उसके बाद गोरा बादल री धरती रो, पन्ना पदमण री धरती रो किण विध करूं मै बखाण कण कण सूं गूंजे जय जय राजस्थान…, अबके बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे… जैसे सुपर हिट भजन सुनाए। उन्होंने दर्शकों की मांग पर “मायड़ ओ थारो पूत कठे वो एकलिंग की बात कठे, वो महाराणा प्रताप कठे भजन सुनाया तो दर्शक भावविभोर हो गए। इस अवसर पर तारा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हनुमान कडेल (सोनी) ने भजन रात्रि मंच पर भजन कलाकार प्रकाश माली, आकृति मिश्रा, आशा वैष्णव और बीकानेर मास्टर नानू को सांफा, माताजी के चित्र का मोमेंटो देकर इन सभी कलाकारों की हौसला अफजाई की। भजन रात्रि कार्यक्रम मे भजन गायक कलाकारो ने अपने भजनों से माताजी के भक्तों पर खूब आनंद बरसाया और भक्तों से महावीर चौक हाउस फूल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *