चुनाव नतीजों से पहले सीएम भजनलाल पहुंचे भगवान की शरण में

ram

दौसा। लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले मेहंदीपुर बालाजी की शरण में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे। राजस्थान प्रदेश के मुखिया सीएम भजनलाल शुक्रवार को सुबह सवा 10 बजे हेलीकॉप्टर से मेहंदीपुर बालाजी थाने के पीछे बने हेलीपेड पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहे। इस मौके पर भाजपा नेता विजेंद्र सीमला के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री काफिले के साथ बालाजी मंदिर के लिए रवाना हुए। ऐसे में विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तीनों को मंदिर परिसर में प्रवेश करवाया गया। साथ ही बालाजी मंदिर में ट्रस्ट के महंत डॉक्टर नरेशपुरी ने सीएम भजनलाल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की अगुवानी की। इसके बाद स्वयंभू बालाजी महाराज की प्रतिमा के सामने खड़े होकर उन्होंने आरती की। साथ ही बालाजी महाराज को मेवा मिठाई का भोग लगाया।

वहीं बालाजी महाराज के दर्शनों के बाद सीएम भजनलाल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महंत निवास में पहुंचकर ट्रस्ट के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज से शिष्टाचार भेंट की। वहीं आस्थाधाम के विकास को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर महंत ने रामनामी दुपट्टा ओढ़ाकर सभी का स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि, प्रदेश में हीटवेव चल रही है। ऐसे में सभी प्रदेशवासी सुखशांति और खुशहाली से रहे। ऐसी कामना की है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा केंद्र में सरकार बनाने जा रही है।

सीएम भजनलाल ने कहा- मैंने बालाजी महाराज से कहा है की आने वाले समय में अच्छी बारिश हो, और किसानों को अच्छी फसल मिले। साथ ही देश और प्रदेश में खुशहाली बनी रहे ऐसी भगवान से कामना की है। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे मंदिर परिसर में रुकने के बाद सभी जयपुर के लिए रवाना हो गए।बता दें कि, सीएम भजनलाल शर्मा का मेहंदीपुर बालाजी दौरा प्रस्तावित होने के बाद समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

इसे लेकर सीएम भजनलाल के समर्थकों ने कस्बे में जगह-जगह दर्जनों स्वागत द्वारा रातों-रात तैयार करवा दिए। वहीं हेलीपेड से रवाना होने के बाद स्थानीय लोगों ने सीएम भजनलाल के काफिले पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। ऐसे में समर्थकों के उत्साह को देखते हुए सीएम ने आस्थाधाम के मुख्य बाजार में काफिले को रोक लिया और हाथ हिलाकर सर्वजन का अभिवादन स्वीकार किया।

वहीं सीएम की सुरक्षा को लेकर जयपुर रेंज आईजी अनिल कुमार टांक, एसपी रंजिता शर्मा, एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल, डिप्टी एसपी दीपक मीना, थाना प्रभारी गौरव प्रधान सहित दौसा और गंगापुर जिले के कई अधिकारियों सहित भाजपा प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी,विधायक विक्रम बंसीवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा, पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा, विधायक दर्शन गुर्जर, जिला महामंत्री लाखन सिंह गुर्जर, भाजपा नेता विजेंद्र सीमला, सत्यनारायण जैमन, श्याम सिंह सिसोदिया, गोवर्धन सिंह जादौन, विधानसभा संयोजक रामावतार कसाना, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दारा सिंह बांसड़ा, जिला महामंत्री रवि पालीवाल, संतोष नांदरी, सरपंच शिवचरण योगी, पवन अग्रवाल,पूर्व सैंथल मंडल अध्यक्ष विशन सिंह गुर्जर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *