ब्यावर। बांकेबिहारी मंदिर में राधा जी का प्राकट्य दिवस धूमधाम से मनाया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष माणक डाणी ने बताया कि वल्लभ जन आराध्या राधा के प्राकट्य उत्सव में बधाइयां बांटी गई। ठाकुरजी गर्भगृह में बिहारीजी संग प्रियांशु का शृंगार पंडित जितेंद्र दाधीच ने किया। मधुर कार्षि्ण मण्डल के संरक्षक श्रवण गर्ग ने बताया कि राधा अष्टमी पर 9.30 बजे मन्दिर के मुख्य शिखर पर ध्वजा मंडल सदस्यों ने हर्षोल्लास से फहराई। दोपहर में गायक विजय मंडोरा एवं राकेश सोनी ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कृष्णकुमार गोयल,घनश्याम गुप्ता, श्रवण गर्ग, माणक डाणी, गणपत गोयल, नेमीचंद कुमावत, करण सिंह, प्रमोदकुमार, ओमप्रकाश, पवन अग्रवाल, छोटूलाल, आशीष गोयल सहित अन्य उपस्थित थे।

ब्यावर : बांकेबिहारी मंदिर में राधा जी का प्राकट्य दिवस धूमधाम से मनाया
ram