ब्यावर।पंचमुखी महादेव, पंचमुखी नंदी गौशाला कम्बोड की धूनी जालिया द्वितीय रूपावास का शुभारंभ किया गया। ब्यावर विधानसभा सचिव राज लक्ष्मी धारीवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरूआत यज्ञ और भजनों के साथ हुई। विश्व मानवाधिकार एसोसिएशन के सानिध्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश शर्मा, सलाहकार समिति के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र बोहरा, जिला अध्यक्ष ओम साहू, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जानवी भारवानी, विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र धारीवाल, विधानसभा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष गीता गुप्ता के सानिध्य में उद्घाटन किया गया। उपाध्यक्ष लोकेश गोयल ने बताया कि गांव रूपवास में महंत मोहन राज महाराज, सोहन सिंह, सरपंच दिलीप सिंह, अनूप सिंह, भगवान सिंह, पुखराज सेन, अब्बू सिंह का विश्व मानव अधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा स्वागत किया गया। सह मंत्री रीना दक, कुसुम रांका, लकी शर्मा, जेपी शर्मा, हरीश सांखला, बाबूलाल, सुप्रिया नागोरी सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।

ब्यावर : यज्ञ और भजनों के साथ हुई कार्यक्रम की शुरूआत, पंचमुखी नंदी गौशाला कम्बोड की धूनी रूपावास का शुभारंभ
ram


