ब्यावर। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा घोषित 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन इस वर्ष योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ की वैश्विक थीम पर ब्यावर सहित समूचे जिले में अभूतपूर्व उत्साह, व्यापक जनभागीदारी और समर्पण भाव के साथ मनाया गया। मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सुभाष उद्यान, राठी पवेलियन, ब्यावर में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में राजस्थान टैक्स बोर्ड के सदस्य एवं राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक खजान सिंह (आईएएस), विधायक शंकर सिंह रावत, जिला कलेक्टर डॉ. महेन्द्र खडग़ावत, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, उपखंड अधिकारी एवं नोडल अधिकारी दिव्यांश सिंह सहित पुलिस, चिकित्सा, शिक्षा, आयुर्वेद, नगर परिषद के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड और आम नागरिकों की प्रभावशाली उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पृष्ठभूमि और इस वर्ष की थीम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हुई। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी का राष्ट्र को संबोधित संदेश सीधा प्रसारित किया गया, जिसमें उन्होंने योग के माध्यम से वैश्विक स्वास्थ्य और संतुलन बनाए रखने की अपील की। इसके बाद प्रशिक्षित योगाचार्यों के निर्देशन में सामूहिक योगाभ्यास सम्पन्न हुआ, जिसमें हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की एक विशिष्ट विशेषता थी – थीम आधारित टी-शर्ट्स का वितरण, जिससे प्रतिभागियों में एकरूपता और समर्पण का भाव जागृत हुआ। लायंस क्लब यूनिक और समाजसेवी हरीश गहलोत के सहयोग से 2000 से अधिक टी-शर्ट जिला प्रशासन द्वारा वितरित की गई। योग अभ्यास के अंत में मुख्य अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को योग और मतदान संकल्प दिलाया गया।आयुर्वेद विभाग द्वारा स्वस्थ जीवनशैली और योग पर आधारित जानकारी दी गई और लघु प्रकटियों व प्रदर्शनी के माध्यम से जनजागरूकता का संदेश प्रसारित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक शंकर सिंह रावत ने कहा ब्यावर जिले में आयोजित यह योग दिवस कार्यक्रम केवल एक आयोजन न होकर प्राकृतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना से जुड़ा जनांदोलन सिद्ध हुआ। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण, योग की व्यापकता और समाज के सहयोग की मिसाल बन गया है। जिला कलेक्टर डॉ. महेन्द्र खडग़ावत ने योग दिवस को संबोधित करते हुए कहा, इस वर्ष की थीम हमें याद दिलाती है कि स्वस्थ जीवनशैली केवल हमारी नहीं, पूरे पारिस्थितिकी तंत्र की जिम्मेदारी है। योग इसके लिए एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने यह भी बताया कि बारिश के बावजूद प्रतिभागियों ने अद्भुत उत्साह और ऊर्जा के साथ योगाभ्यास किया, जो इस आयोजन की सफलता और जनसमर्पण को दर्शाता है। नोडल अधिकारी दिव्यांश सिंह ने बताया कि जिले भर में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए और योग के प्रति जनचेतना का सकारात्मक संचार हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि इस अवसर पर हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण की गतिविधियां भी जोड़ी गईं, जिससे योग और प्रकृति का गहरा संबंध उजागर हुआ। इस अवसर पर सेंदड़ा ग्रेनाइट की प्राकृतिक पहाडय़िों के बीच आयोजित योग सत्र ने विशेष आकर्षण खींचा। चमत्कारी चट्टानों और शुद्ध वातावरण के बीच हुए इस आयोजन ने थीम की सार्थकता को जीवंत किया। प्रतिभागियों ने योग के माध्यम से पर्यावरण और स्वास्थ्य के अंतर्संबंध को अनुभव किया। यह आयोजन आध्यात्मिक संतुलन के साथ-साथ पर्यावरण चेतना का भी सशक्त प्रतीक बना। इसके अतिरिक्त चांग गेट, बदनोर किला, जवाजा तालाब की पाल, देवमाली, प्रज्ञा शिखर, पावन धाम, रायपुर लूणी डैम और 186 ग्राम पंचायतों एवं शैक्षणिक संस्थानों में भी सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया।

ब्यावर : बारिश में भीगते हुए उत्साह और ऊर्जा के साथ योगाभ्यास किया, योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ थीम पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया
ram


