ब्यावर : 97 लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

ram

– पकड़े गए आरोपियों ने लूट करना कबुला, पुलिस अन्य आरोपियो को पकडने में जुटी
ब्यावर। ब्यावर जिले के बिजयनगर क्षेत्र में एक फार्म हाउस पर हुई 97 लाख रुपए की लूट का मामला पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 35 लाख 43 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई है। घटना 8 जुलाई 2025 की रात की है। फार्म हाउस के मालिक रामदेव मेघवंशी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि जमीनी सौदे के लिए रखी गई रकम को बदमाशों ने मुनीम को बंधक बनाकर लूट लिया। वृत्ताधिकारी मसूदा सज्जन सिंह की निगरानी में विशेष टीम ने कार्रवाई की। टीम में थाना बिजयनगर पुलिस, जिला साइबर सेल, एमओबी टीम और एफएसएल इकाई शामिल थी। तकनीकी विश्लेषण और सूचना के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने लूट की बात स्वीकार कर ली। दोनों आरोपी अजमेर जिले के भिनाय थाना क्षेत्र के घणा गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान महेन्द्र वैष्णव और सांवरलाल वैष्णव के रूप में हुई है। दोनों कन्हैयालाल वैष्णव के पुत्र हैं। पुलिस बाकी राशि की बरामदगी और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *