ब्यावर : दो साल से फरार चल रहा कुख्यात अपराधी मोखम सिंह गिरफ्तार

ram

– ऑपरेशन त्रिकाल के तहत 25 हजार का ईनामी अपराधी मोखम को धर दबोचा
ब्यावर। ब्यावर जिला पुलिस टीम ने राज्य के टॉप 20 वांछित अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी मोखम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वह दो साल से फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। आईजी के निर्देश पर एसपी रतन सिंह के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने 48 घंटे के भीतर कुख्यात अपराधी मोखम सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। एएसपी भूपेंद्र शर्मा के सुपरविजन में ऑपरेशन त्रिकाल के तहत डीएसपी ब्यावर राजेश कसाना के नेतृत्व में जिला स्तर पर गठित टीम ने मोखम सिंह को गिरफ्तार किया है। वह करीब 2 साल से फरार चल रहा था। मोखम के खिलाफ अजमेर, भीलवाड़ा, पाली व राजसमंद जिलों में हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, चोरी आदि के 64 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह 12 मामलों में फरार चल रहा था। आरोपी ने फरारी के दौरान दुराचार, चोरी व लूट की करीब आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दिया। वह पुलिस को आए दिन चुनौती दे रहा था। पुलिस आरोपी को शरण देने वाले एवं उसकी सहायता करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। पुलिस टीम में साकेत नगर थानाधिकारी जितेन्द्र फौजदार, सदर थानाधिकारी गजराज, जिला स्पेशल टीम प्रभारी रामजस, हेड कांस्टेबल नंदकिशोर सिंह, जितेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, सुशील टोगस, मांगी लाल, भवानी सिंह, सुरेन्द्र सिंह, दिनेश, छोटू राम, प्रदीप, विजय सिंह, महेन्द्र कुमार, मुकेश, लक्ष्मीनारायण, नैना सिंह शामिल रहे। प्रदेश में सबसे ज्यादा मामलों में आरोपी मोखम सिंह की बढ़ती वारदातों, दहशत व फरारी के दौरान पुलिस को चुनौतियां देने के बाद एसपी रतन सिंह ने विशेष टीम का गठन किया। उन्होंने मोखम को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। एएसपी भूपेन्द्र शर्मा व सीओ राजेश कसाना के नेतृत्व में पुलिस ने मोखम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार करने से पहले मोखम के पुराने रिकार्ड की जानकारी कर उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। वह फरारी के दौरान मंदिरों व सुनसान जंगलों में रात बिताता था। पुलिस से बचने के लिए वह मोटर साइकिल से प्रतिदिन करीब 200-300 किलोमीटर की दूरी तय करता था। पुलिस टीम ने भीलवाड़ा, बिजयनगर, आसींद, ब्यावर,अजमेर, पीसांगन इलाकों से जानकारी जुटाने के बाद आरोपी को पकडऩे में सफलता प्राप्त की। आरोपी से अन्य वारदातों के खुलासा होने की सम्भावना है। पुलिस के द्वारा आरोपी को शरण व सहायता करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *