-एसडीएम श्री दिव्यांश सिंह ने लिया अधिकारियों से फीडबैक, लाभार्थियों से की संवाद
ब्यावर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत ग्राम पंचायत जवाजा में आयोजित शिविर में राजस्व विभाग द्वारा चार बंटवारे के प्रस्तावों को मौके पर ही पारित किया गया। इससे ग्रामीणों को वर्षों से लंबित विवादों से राहत मिली। शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी ब्यावर श्री दिव्यांश सिंह ने शिविर स्थल का निरीक्षण किया और विभिन्न विभागों की ओर से दी जा रही सेवाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से यह जानकारी प्राप्त की कि अब तक विभाग की योजनाओं का लाभ कितने पात्र लोगों तक पहुंचा है। साथ ही उन्होंने योजनाओं की जमीनी स्थिति और आमजन को मिल रहे लाभ की समीक्षा की। एसडीएम श्री दिव्यांश सिंह ने लाभार्थियों से सीधे संवाद भी किया और यह सुनिश्चित किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक सेवा की पारदर्शिता और प्रभावशीलता सुनिश्चित की जाए। यह शिविर अंत्योदय संबल पखवाड़ा के उद्देश्यों के अनुरूप जन सेवा और त्वरित समाधान का प्रभावी उदाहरण बनकर सामने आया।

ब्यावर : अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर के दौरान चार बंटवारे के प्रस्ताव मंजुर
ram


