– पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सीएम शर्मा को हटाने के आरोप का विधायक रावत ने कटाक्ष किया
ब्यावर। कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर सीएम को हटाने का आरोप का विरोध करते हुए ब्यावर विधायक शंकर सिंह ने कटाक्ष किया। विधायक रावत अपने कार्यालय में पत्रकारो से मुखातिब होते हुए कहा कि पूर्व सीएम गहलोत को बिना सबूत के ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। विधायक रावत ने पुर्व सीएम गहलोत के बयान को खारिज करते हुए दावा किया कि हमारे सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार पांच साल तक पुरा कार्यकाल तक रहते हुए विकास के नये आयाम स्थापित करेगी। विधायक रावत ने पुर्व सीएम गहलोत को ललकारते हुए कहा कि खुद गहलोत की सरकार अपनी सरकार बचाने के लिए अभद्र भाषा से लांछित करते अपनी ही पार्टी के नेता सचिन पायलट को नीचा दिखाने का प्रयास किया है। हमारा भाजपा संगठन मजबुत व संस्कारी है। अत: पुर्व सीएम गहलोत अंट-शंट बयान बाजी करने से बचें। इस दौरान पत्रकारो ने शहर में पेयजल समस्या, नगर परिषद की विकास कार्यो के प्रति सुस्त रवेये को लेकर भी विधायक सेचर्चा की। इस दौरान विधायक शंकरसिंह रावत के साथ जवाजा प्रधान गणपतसिंह, पुर्व सभापति नरेश कनेाजिया, पुर्व पार्षद मंगतसिंह मोनु, विरेन्द्रसिंह रावत, एडवोकेट अजय फुलवारी मौजुद थे।

ब्यावर : पूर्व सीएम गहलोत को बिना सबूत के ऐसी बयानबाजी नहीं करें-रावत
ram


