ब्यावर : नई पीढ़ी की प्रतिभाओ को तराशे व प्रोत्साहित कर सशक्त बनाए- डीएम मीना

ram

– श्री वीर तेजा मेले में चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान
ब्यावर। श्री वीर तेजा मेला – 2025 के तहत आज सुभाष उद्यान, ब्यावर में रंगारंग चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कुल 40 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय था – हमारी संस्कृति, हमारे मेले, जिसमें कलाकारों ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से राजस्थान की लोक संस्कृति और तेजा मेले की झलक प्रस्तुत की। प्रतियोगिता की ड्राइंग्स का मूल्यांकन डॉ. दीपाली लाल, ललिता कुमावत दयानंद कॉलेज, ब्यावर तथा नरसिंहपुरा प्राचार्य सुमन बाला सैनी द्वारा किया गया। जिला प्रशासन ने इस वर्ष पहली बार तेजा मेले के अवसर पर कलाकारों को सम्मानित करने की परंपरा की शुरुआत की। इस अवसर पर कालूराम कुमावत को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ₹1100 नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह, तथा अजय जाटोलिया को द्वितीय स्थान पर ₹500 नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। जिला कलेक्टर श्री कमल राम मीना ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि तेजा मेला हमारी सांस्कृतिक पहचान का जीवंत प्रतीक है। चित्रकला जैसी प्रतियोगिताएँ हमारी परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाने और प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रोत्साहित करने का सशक्त माध्यम हैं। प्रशासन का प्रयास है कि इस मेले के जरिए कला, संस्कृति और लोक परंपरा को और अधिक समृद्ध किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *