– भाजपा नेता महेन्द्र सिंह रावत के समर्थकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
ब्यावर। भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत की और से वीरेंद्र सिंह रावत के द्वारा भाजपा नेता महेंद्र सिंह रावत पर विधायक को दो बार निजी कार से पीछा कर टक्कर मारने का प्रयास करने तथा विधायक के खिलाफ षडयंत्र रचने का मामला साकेत नगर थाने में दर्ज करवाने के बाद महेन्द्र सिंह रावत के समर्थकों के द्वारा रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। महेन्द्र सिंह के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर सोमवार को महेंद्र सिंह रावत के समर्थकों ने ब्यावर में एक रैली निकाली और जिला कलेक्टर कार्यालय पर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की गई। महेन्द्र सिंह रावत के समर्थक रैली के रूप में ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान सीओ राजेश कसाना, सीटी थानाधिकारी विजय सिंह, सदर थानाधिकारी गजराज सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल कलेक्ट्रेट कार्यालय पर मौजूद रहा।

ब्यावर : महेन्द्र सिंह के खिलाफ दर्ज मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग
ram


