ब्यावर। आगामी वीर तेजा मेले के आयोजन को लेकर उपख्ंाड अधिकारी व नगर परिषद आयुक्त आईएएस दिव्यांश सिंह ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारो से वार्ता की। आयुक्त, एसडीएम व तेजा मेला संयोजक सिंह ने सुभाष उद्यान व सम्राट पृथ्वीराज चौंहान स्टेडियम में आयोजित होने वाले तेजा मेले की व्यवस्थाओ व कार्यक्रमो के बारें में पत्रकारो को जानकारी दी। इस दौरान मेले को लेकर आयुक्त सिंह ने पत्रकारो से सुझाव भी लिए। मेला संयोजक सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय तेजा मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनोरंजक व सामाजिक जागृति के कार्यक्रमो का आयोजन होगा। मेले में कानुन व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन चाक चौबंद रहेगा। इस दौरान तेजा मेला मेला अधिकारी मनेाज शर्मा, नगर परिषद अधीक्षक दमयंती जयपाल, रेखा शर्मा सहित परिषद कर्मी मौजुद रहें।

ब्यावर : मेले में सांस्कृतिक, मनोरंजक व सामाजिक जागृति के कार्यक्रम आयोजित होंगे, आयुक्त आईएएस दिव्यांश सिंह ने सभागार में पत्रकारो से वार्ता की
ram