– नगर परिषद प्रशासन ने जर्जर भवन से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी
ब्यावर। नगर परिषद प्रशासन द्वारा रविवार को जर्जर भवनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार ब्यावर क्षेत्र में जर्जर भवनों पर नगर परिषद द्वारा नोटिस चस्पा किया गया। जिस पर चेतावनी के रूप में लिखा है उक्त बिल्डिंग जर्जर अवस्था में है। सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए आस पास रह रहे व राहगीरों को उक्त खतरनाक भवन से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी जाती है। कार्रवाई के दौरान परिषद द्वारा ऐसे भवनो पर तालाबंदी व बेरेक्टिंग की गई। कार्रवाई के दौरान राजस्व अधिकारी विकास कुमावत, अशोक जादम, हरी राम लखन सहित नगर परिषद के अनेक जमादार व कर्मचारी साथ थे। नगर परिषद प्रशासन द्वारा रविवार को एक दर्जन से अधिक जर्जर भवनों पर नोअिस चस्पा कर सख्त हिदायत देते हुए कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान बाजार में लोगो का जमावड़ा देखा गया।

ब्यावर : एक दर्जन से अधिक जर्जर भवनों पर नोटिस चस्पा कर कार्रवाई की
ram


