– श्री आशापुरा माता धाम परिसर में जल संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन
ब्यावर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आह्वान पर शहर के श्री आशापुरा माता धाम परिसर में जल संरक्षण समिति जिला ब्यावर द्वारा आयोजित वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण संगोष्ठी के मुख्य वक्ता कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर रहे अति विशिष्ट अतिथि विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय मंत्री उमाशंकर एवं ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपक झंवर ने की। जल संरक्षण समिति के प्रचार प्रमुख विक्रांत सिंह रावत ने बताया कि संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री दिलावर ने कहा कि जल संरक्षण का यह अभियान राजस्थान सरकार का एक क्रांतिकारी कदम है जिसकी अति महत्वता प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में रहेगी जिस तरह हम कहते हैं जल है तो कल है आने वाले निकट समय में नया स्लोगन आएगा जल है तो कल है जल नहीं तो कल हम नहीं गंभीर विषय पर सरकार ने जो यह जन अभियान प्रारंभ किया है इसको प्रत्येक शहर गांव और ढाणी तक ले जाने का कर्तव्य हम सबका है। वर्षा के जल संचय को हर हाल में हमारे प्राकृतिक जल स्रोतों तक पहुंचे ताकि भविष्य में आने वाली जल की विकट समस्या से आज ही हम समाधान की ओर बढ़ सके। दिलावर ने कहा कि वृक्षारोपण एवं गो संवर्धन हमारा मूल उद्देश्य होना चाहिए जिस तरह हम धन संचय करते हैं हमें जल वृक्ष और गौ माता के संवर्धन पर समाज ध्यान आकर्षण करने की आवश्यकता है। उन्होंने संगोष्ठी में सभी से जल संजय संकल्प के साथ प्लास्टिक ना उपयोग करने का भी हाथ खड़ा करवा के जन समूह को प्रतिबद्ध किया। समिति के अध्यक्ष दीपक झंवर ने सभी पधारे हुए गण मान्य नागरिकों को संकल्प दिलाया कि जब भी जल संचय की बात होगी तब हम स्वयं और दूसरों को भी इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करेंगे। झंवर ने सभी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया। स्वागत उद्बोधन अनिरुद्ध शर्मा द्वारा किया गया। मंच 1संचालन हेमेंद्र दगदी ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख सरिता गैना, पृथ्वी सिंह भोजपुरा, प्रकाश आर्य, नेम सिंह चौहान राजेश मोयल, बहादुर सिंह, अमरचंद मूंदड़ा, विक्रान्त सिंह रावत, अर्जुन केन भगवान सिंह, मनोज टेलर, अभिलाषा यादव, रघुवीर सिंह, पूरन सिंह, डॉ सीमा कृपलानी, सुभाष ओझा, अनुष्का खंडेलवाल, रोशन लाल, श्रवण सिंह चौहान, डूंगर सिंह रावत, ऋषि सिंह हुड्डा, जिला शिक्षा अधिकारी आलोक गुप्ता, धन्ना सिंह चौहान, रामनारायण तर्क, सूरज प्रताप सिंह शाहिद प्रमुख कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ब्यावर : जल है तो कल है, जल नहीं तो कल हम नहीं-दिलावर
ram


