बाड़मेर : वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत बाड़मेर मुख्यालय पर वंदे गंगा मैराथन का टी शर्ट का विमोचन किया गया

ram

बाड़मेर। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत बाड़मेर मुख्यालय पर वंदे गंगा मैराथन का टी शर्ट का विमोचन किया गया जिसमें चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल , वंदे गंगा अभियान के जिला संयोजक वीरसिंह भाटी, जिला प्रवक्ता रमेश इंदा ,धनसिंह सोनी, निंबाराम प्रजापत सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । वीर सिंह भाटी ने बताया कि प्रदेश संगठन निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में जल संरक्षण की जागरूकता हेतु विभिन्न आयोजन किए जा रहे है। अतः बाड़मेर जिले में विभिन्न सामाजिक जल संरक्षण कार्यक्रम किए गए एवं बहुसंख्या में जनसाधारण में जल संरक्षण हेतु जागरूकता लाने के लिए वंदे गंगा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है जिसका टीशर्ट विमोचन किया गया। वंदे गंगा मैराथन में शैक्षणिक संस्थानों, शहरी जनसामान्य से सैकड़ों लोग भाग लेंगे। वंदे गंगा मैराथन 20 जून को अहिंसा सर्किल से शुरू होकर डॉ भीमराव अंबेडकर सर्किल तक होगी जिसमें बाड़मेर के युवा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे। यह मैराथन जल संरक्षण की जागरूकता हेतु एक प्रयत्न है जिसके पश्चात बहुमात्रा में और कई विभिन्न जल संरक्षण को समर्पित कार्य किए जाएंगे, जिसका प्रतिबिंब आने वाले समय में जल समस्याओं में सुधार की दिशा में अग्रसर होगा। बाड़मेर के दृष्टिकोण से इस अभियान को आगे बढ़ाकर गंतव्य तक लाया जाएगा अंत्योदय जल संरक्षण के हर संभव प्रयास में सफल कार्य किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *